Colic & Gas in babies: Remedies by expert which can reduce pain

Colic Pain: छोटे शिशुओं को अक्‍सर गैस की समस्‍या परेशान करती है और इसकी वजह से वो दर्द में कई घंटों तक रोते रहते हैं। इस स्थिति को कोलिक पेन कहा जाता है। Mayoclinic के अनुसार कोलिक पेन होने पर शिशु कई घंटों तक लगातार रोता रहता है, चिड़चिड़ा रहता है और सो नहीं पाता है। 6 हफ्ते तक के शिशु में कोलिक पेन अधिक देखा जाता है और 3 से 4 महीने के होने पर शिशुओं में यह समस्‍या खत्‍म होने लगती है। इस आर्टिकल में आप गुड़गांव में स्थि‍त मदरहुड हॉस्‍पीटल के नियोनेटोलॉजिस्‍ट और पीडियाट्रिशियन डॉक्‍टर संजय वजीर से जान सकते हैं कि शिशु में कोलिक पेन को दूर करने के घरेलू नुस्‍खे क्‍या हैं